PANCH TULSI DROP तुलसी क्या है ?
तुलसी एक एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-वायरल, एंटी-फ्लू, एंटी-बायोटिक, एंटी-इफ्लेमेन्ट्री व एंटी डिजीज की तह कार्य करती है।
तुलसी के फायदे :-
तुलसी सर्वरोग नाशक, शक्तिवर्धक औषधि है। तुलसी दमा सर्दी, बुखार, जुकाम, खाँसी, मुंह के छाले व दुर्गन्ध की दूर करता है।
बच्चों के रोगों में, निमोनियां, मलेरिया में उपयोगी है। हृदय-रोग, चक्कर आना, मोटापे की परेशानी को दूर करता है।
इन्फ्लुएन्जा, मासिक रक्तस्त्राव, कैंसर आदि में भी कार्य करता > शीघ्रपतन एवं पुरुषत्व की कमी को दूर करता है।
आग के जलने से व किसी ज़हरीले कीड़े के काटने पर तुलसी को लगाने से लाभ मिलता है। तुलसी में क्या है तुलसी में पांच तरह की तुलसी का अर्क है, वो पांच तरह की तुलसी हैं
श्याम तुलसी, राम तुलसी, श्वेत/विष्णु तुलसी, वन तुलसी, नींबू तुलसी।
कैसे करे इस्तेमाल : 1 बूँद चाय में डाल कर ले सकते हे ओर 2 बूंद पानी में डाल कर लें